राजनांदगांव

चिकन सेंटर में अवैध शराब की बिक्री, 37 पौवा बरामद
21-Oct-2022 3:18 PM
चिकन सेंटर में अवैध शराब की बिक्री, 37 पौवा बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर।
चिकन सेंटर में अवैध रूप से शराब बिक्री करने आरोपी को पुलिस ने पकडक़र  आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपी के पास से पुलिस ने 37 पौवा बरामद कर न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को केसीजी एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में ठेलकाडीह थाना प्रभारी कोमल नेताम के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर आबकारी एक्ट के तहत रेड कार्रवाई की गई। बताया गया कि आरोपी केशव यादव उर्फ गोलू 28 वर्ष ग्राम ठेलकाडीह अपने चिकन सेंटर में अवैध शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर रेड कार्रवाई कर आरोपी के कब्जे से कुल 37 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी व्हीस्की शराब कीमती 4440 रुपए को जब्त कर आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय से ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट