राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। अवैध शराब कोचिया को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पांडे के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के निर्देशन में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश साहू के नेतृत्व में खैरागढ़ थाना की टीम अवैध शराब कोचिया के विरूद्ध टीम बनाकर जांच कर रही है। 19 अक्टूबर को मुखबीर की सूचना पर ग्राम बढ़ाईटोला चौक साहू होटल के पास दबिश देकर आरोपी हेमचंद वर्मा 35 वर्ष निवासी बढ़ाईटोला को अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए रखा था। आरोपी के पास रखे 30 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा कुल जुमला 5.400 एमएल कीमती 2400 रुपए को जब्त कर आरोपी हेमचंद को हिरासत में लेकर शराब रखने के संबंध में वैध लाईसेंस की मांग की गई, जिसे आरोपी ने न होना लिखकर देने पर आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट का पाए जाने पर आरोपी के विरूद्ध खैरागढ़ थाना में आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में उनि प्रियंका पैकरा, प्र. आर. चुन्नीलाल साहू, आर. डुलेश्वर साहू, आर. जयलाल भास्कर, आर. संजय कौशिक एवं सायबर सेल प्र. आर. प्रदीप जंघेल, दानेश सिंह, आर. अतिश चंद्रवंशी, आर. रजनीकांत की अहूम भूमिका रही।