राजनांदगांव

राज्य शालेय हॉकी टीम ने किया शानदार प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनंादगांव में 17 से 20 अक्टूबर तक आयोजित की गई। इसमें दुर्ग संभाग हॉकी टीम ने अंडर-17 बालक वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते प्रथम मैच में बस्तर को 6-1 से, दूसरे मैच में रायपुर को 6-0 से, तीसरे मैच में बिलासपुर को 5-1 से तथा चौथे मैच में सरगुजा को 9-2 से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
टीम में शामिल खिलाडिय़ों में राजनांदगांव के लिकेश साहू, ओम यादव, चमन निषाद, शौर्य यादव, महावीर वर्मा, प्रवीण कुमार, आयुष भीमते आदि शामिल थे।
इसी प्रकार अंडर-17 बालिका वर्ग में पहला मैच बिलासपुर के साथ 0-0 से ड्रा रही। दूसरे मैच में रायपुर को 9.0 से तीसरे मैच में सरगुजा को 2-0 व चौथे मैच में बस्तर को 2-0 से पराजित किया। दुर्ग संभाग ने पूल में ज्यादा अंक लेते हुए प्रतियोगिता के उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।
टीम में शामिल खिलाडिय़ों में पूनम देवांगन, वसुंदरा मंडावी, अंजली एक्का, नेहा कुमारी, जसकरण कौर, कामिनी निषाद, किरण निषाद, सोनम राजबहार, ज्योतिरानी, नंदनी शामिल थी। उक्त टीम के कोच अनुराज श्रीवास्तव, अमित माथुर तथा मैनेजर के रूप में चंद्रहास साहू व लतिका यादव शामिल थी।
उक्त उपलब्धि पर जिला हॉकी संघ अध्यक्ष फिरोज अंसारी, सचिव शिवनारायण धकेता, उपाध्यक्ष भूषण सॉव, गणेश प्रसाद शर्मा, आशा थॉमस, कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, सह-सचिव महेंद्र सिंह ठाकुर, अब्दुल कादिर, प्रिन्स भाटिया, श्रीमती बबिता लिल्हारे, कार्यकरिणी सदस्य कुमार स्वामी, गुणवंत पटेल, राजू रंगारी, ममता गुप्ता सहित खेल प्रेमी जनता ने खिलाडिय़ों की उक्त उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।