राजनांदगांव
पुलिस लाईन में दी श्रद्धांजलि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। शहीद दिवस के अवसर पर देश के अलग-अलग सुरक्षा दस्ते में तैनात जवानों को शहादत को नमन करते देश की आनबान और सुरक्षा को पुख्ता बनाने पर शहीदों को याद किया गया। शुक्रवार को स्थानीय कुरूक्षेत्र स्थित रक्षित आरक्षी केंद्र में परिजनों व जवानों ने शहीदों को नमन करते श्रद्धांजलि दी। गुजरे एक साल में देश में कुल 264 वीर सपूतों ने प्राणों की आहूति दी। छत्तीसगढ़ में कुल 3 जवान शहीद हुए हैं। राज्य में गत् वर्ष 32 जवानों को शहादत मिली थी। प्रत्येक वर्ष शहीद दिवस पर जवानों के अदम्य साहस और बहादुरी को याद करने के लिए पुलिस लाईन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस दौरान देशभर में शहीद हुए जवानों के नाम का पठन किया जाता है।
कार्यक्रम में में पहुंचे शहीदों के परिजन और अन्य की आंखें नम होकर छलक पड़ी। महकमे ने देश के अलग-अलग राज्यों में शहीद हुए शूरवीरों की शहादत को नमन किया। स्थानीय आरक्षी केंद्र कुरूक्षेत्र में बीते एक वर्ष की अवधि में शहीद हुए जवानों को सलामी दी गई। डीआईजी रामगोपाल गर्ग और एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने परिजनों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। परिजनों को अपने सपूतों को खोने पर डीआईजी, एसपी व अन्य अफसरों ने ढांढस बंधाया। इस दौरान उपस्थित लोगों की आंखे भर आई। नाम पठन के बाद अमर जवान स्तंभ के समक्ष परेड कर जवानों की शहादत को याद किया गया।
शहीद जवानों को पुष्पांजलि देने के लिए महापौर हेमा देशमुख, रमेश पटेल, रूबी गरचा, अंगेश्वर देशमुख, गोवर्धन देशमुख, सतीश भट्टड, दिनेश शर्मा, प्रभात गुप्ता, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एसपी वाय. अक्षय कुमार, एडीएम सीएल मारकंडेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, पीटीएस एसपी गजेन्द्र ठाकुर, एएसपी लखन पटले, सीएसपी अमित पटेल समेत शहीद जवानों के परिजन तथा अन्य पुलिस जवान बड़ी संख्या में शामिल थे।