राजनांदगांव

एनएसयूआई जिला प्रभारी का नवागढ़ आगमन पर स्वागत
20-Oct-2022 7:06 PM
एनएसयूआई जिला प्रभारी का नवागढ़ आगमन पर स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नांदघाट, 20 अक्टूबर। जिला प्रभारीे बेमेतरा के अलग अलग ब्लाक में एनएसयूआई की बैठक ले रहे थे इसी कड़ी में नवागढ़ विधानसभा में भी एनएसयूआई  प्रदेश महासचिव एवं बेमेतरा जिला प्रभारी फराज अहमद ने नवागढ़ विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक विश्राम गृह नवागढ़ में ली।

उन्होंने मुख्य रूप से एनएसयूआई की सदस्यता अभियान के बारे में बताया एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी उन्होंने एनएसयूआई के साथियों के साथ महाविद्यालय से जुड़े किसी भी समस्या के बारे में जानकारी देने की बात रखी व सभी  साथियों से अपिल भी की कि सदैव छात्र हित के हर मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद करते रहे और एनएसयूआई का सबसे प्रमुख काम ही छात्र सेवा है। प्रदेश सचिव गगन जैन एवं जिला अध्यक्ष बेमेतरा राजू साहू ने कहा  कि नवागढ़ एनएसयूआई पूरे जिले की सबसे मजबूत बॉडी है और आगे भी छात्र सेवा जारी रखने की बात कही एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला प्रभारी  का स्वागत रेस्ट हाऊस नवागढ़ आतिशबाजी करते हुए किया गया।

इस दौरान प्रिंस डहरे, अंशु केशरवानी,इमरान खान, आशीष राजपुत, परमेश्वर पात्रे, शिखा गेडाम, अजीत चतुर्वेदी, हर्ष बघेल, दयालदास पटेल, नरेंद्र राजपुत, विश्वराज बघेल, धर्मेंद्र वर्मा, निखिल चौबे, तृप्ति जायसवाल, प्रीति डहरिया,  भानु डाहिरे, चुम्मन राजपुत, विक्रांत बघेल, नरोत्तम चतुर्वेदी, आर्य भट्ट, योगेश बघेल, अरुणा रात्रे, गायत्री वर्मा, , विवेक नवरंग,  जलेश्वर राजपूत, सागर नरेंद्र राजपूत विश्व राज बघेल चुम्मन राजपूत इत्यादि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट