राजनांदगांव

राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। नागरिकों की समस्या के त्वरित निराकरण के लिए मंगलवार को दोपहर एक घंटा नगर निगम सभागृह में जन चौपाल लगाया गया। आयोजित जन चौपाल में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित विभागीय प्रमुख नागरिकों की समस्या से अवगत हुए। जन चौपाल में राशन कार्ड एवं साफ -सफाई व विद्युत मरम्मत के आवेदन प्राप्त हुए। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि जन चौपाल में राशन कार्ड एवं साफ -सफाई व विद्युत मरम्मत संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें राशन कार्ड के प्रकरण का निराकरण किया गया एवं कौरिनभाठा दीनदयाल कालोनी में साफ -सफाई एवं विद्युत संबंधी शिकायत का निराकरण करने संबंधितों को निर्देशित किया गया है। जिसका अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगा।
जन चौपाल में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, भूपेन्द्र वाडेकर, दीपक अग्रवाल, प्रणय मेश्राम, संदीप तिवारी, राजेश मिश्रा, अशोक चौबे आदि उपस्थित थे।