राजनांदगांव

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक से पारंपरिक खेलों को जिंदा कर रही कांग्रेस सरकार - कुलबीर
20-Oct-2022 3:24 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक से पारंपरिक खेलों को जिंदा कर रही कांग्रेस सरकार - कुलबीर

खिलाडिय़ों का किया उत्साहवर्धन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,20 अक्टूबर।
ग्राम पंचायत पेंड्रीकला में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक पारंपरिक खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की विलुप्त हो रही संस्कृति, कला, पारंपरिक त्यौहारों व छत्तीसगढ़ी खेलों का बखूबी बढ़ावा दिया जा रहा है। कांग्रेस सरकार प्रदेशवासियों की भावना के अनुरूप कार्य कर रही है। इसी के तहत प्रदेश में 6 अक्टूबर से 6 जनवरी तक छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्र वैष्णव, जनपद सदस्य ललिता साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी जितेन्द्र देवांगन, प्राचार्य वर्मा, मनोज चौहान, संजय टंडन, शालिनी टोप्पो, परदेशीराम साहू, धारिणी चौहान, रोशन साहू, लोकेश सोनी, नरेन्द्र, हेमंत देवांगन, प्रभा यादव, पंकज टोप्पो, मीनाक्षी साहू, साबरीन कुरैशी सहित स्कूली बच्चें व ग्रामवासी मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट