राजनांदगांव

कल से तीन दिन शहर के भीतरी मार्गों में चार पहिया वाहनों पर प्रवेश प्रतिबंध
19-Oct-2022 3:20 PM
कल से तीन दिन शहर के भीतरी मार्गों में चार पहिया वाहनों पर प्रवेश प्रतिबंध

पार्किंग के लिए स्थान चयनित, एएसपी ने व्यापारियों की ली बैठक

राजनांदगांव, 19 अक्टूबर। दीपावली - धनतरेस पर्व में शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सराफा व्यापारियों की बैठक ली। बैठक में कहा गया कि 20, 21 व 22 अक्टूबर को दोपहर 12 से रात्रि 11.30 बजे तक मुख्य शहर में चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं शहर में 5 जगह बेरिकेटिंग रहेगी, जहां से चार पहिया वाहन बाजार में प्रवेश नहीं करेंगे। इसके अलावा पार्किंग स्थलों पर ही अपना वाहन खड़ा करने सुनिश्चित करने कहा गया।

मिली जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनंादगांव लखन पटले ने दीपावली पर्व के मद्देनजर बाजार में भीड़भाड़ होने से शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के मद्देनजर एसपी कार्यालय में व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम अरूण वर्मा, सीएसपी अमित पटेल समेत भूपेन्द्र वारडेकर,  अशोक देवांगन एवं सराफा एसोसिएशन चेम्बर ऑफ कामर्स व ट्रांसपोर्ट यूनियन के व्यापारी व पदाधिकारी, थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, प्रभारी सायबर सेल शामिल थे।

बैठक में एएसपी पटले ने पर्व के मद्देनजर 20, 21 व 22 अक्टूबर के संदर्भ में बताया कि उक्त तीनों दिन दोपहर 12 से रात्रि 11 बजे तक मुख्य शहर में चार पहिया वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 21 को धनतेरस के दिन भीड़ को देखते दोपहर 12 से रात्रि 11 बजे तक दो पहिया वाहन को भी बाजार में प्रवेश प्रतिबंधित किया जा सकता है। शहर के 5 स्थानों में बेरिकेटिंग लगाया जाएगा। जिसमें महावीर चौक,  भगत सिंह चौक, भारतमाता चौक, फौव्वारा चौक एवं गांधी चौक। सभी भारी वाहन जो रात्रि में शहर अंदर प्रवेश करते हैं वे रात्रि 12  से सुबह 8 बजे के भीतर अपना माल भरने व खाली करने का काम कर सकते हैं।

इसके अलावा पार्किंग के लिए म्युनिसिपल स्कूल मैदान, पुराना अस्पताल, फ्लाई ओवर के नीचे व स्टेट स्कूल मैदान में पार्किंग की जाएगी। एएसपी ने व्यापारियों को निर्देशित किया कि वे अपने संस्थानों व दुकानों के सामने अपना या ग्राहकों के वाहन खड़ा न करें। साथ ही अपने दुकानों में पर्सनल गार्ड की व्यवस्था करें, जो वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एवं दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था करेंगे। साथ ही दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा को दुरूस्त करें।
 


अन्य पोस्ट