राजनांदगांव

पैसा निकालने पहुंचे किसानों का बैंक अध्यक्ष ने किया स्वागत
19-Oct-2022 1:36 PM
पैसा निकालने पहुंचे किसानों का बैंक अध्यक्ष ने किया स्वागत

चाय-कॉफी भी पिलाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर।
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को न्याय योजना की किस्त जारी की जा चुकी है। मंगलवार से उन पैसों की निकासी भी शुरू हो गई है। पहले दिन ही हजारों की संख्या में किसान बैंक पैसा निकालने पहुंचे, लेकिन अब से पहले जो लंबी कतारें नजर आती थी, वह इस बार गायब थी। दिनभर में रिकॉर्ड किसानों ने पैसा निकाला, परंतु बैंक की तरफ  से की गई व्यवस्था के चलते कहीं भी किसानों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। जिला केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने भी डोंगरगढ़ की शाखा में पैसा निकालने आए किसानों का स्वागत माथे पर तिलक लगा कर किया। इसके साथ ही किसानों को चाय भी पिलाई। किसान सुविधा देखकर काफी खुश नजर आए।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में सरकार बनाने के बाद से ही कांग्रेस की प्राथमिकता किसानों को राहत और फायदा पहुंचाने की रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी किसानों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। सरकार ने अपने वादे अनुसार ढाई हजार में धान भी खरीदना शुरू कर दिया है। 17 अक्टूबर को न्याय योजना की किस्त डाली गई। ऐसे में पैसा निकालने किसान बैंक पहुंच रहे हैं। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अपनी सभी शाखा में किसान सेवा सप्ताह मना रही है। मंगलवार को बैंक अध्यक्ष नवाज खान डोंगरगढ़ शाखा में मौजूद रहे, जहां उनके साथ प्रभा साहू, नरेंद्र वर्मा, सुरेश सिन्हा, आबिद खान, नलिनी मेश्राम, सोहेल खान, संदीप सिंह, किशन वैष्णव, डाकेश्वर वर्मा, रवि बाघमारे व अन्य उपस्थित रहे।

जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत
बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने सभी शाखा में किसान सेवा सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है। जिसके चलते सभी 20 शाखा में किसान सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। मंगलवार को पहले दिन सभी शाखाओं में अलग-अलग जनप्रतिनिधियों ने किसानों का स्वागत किया। नेताओं ने ही किसानों को चाय-नाश्ता भी दिया और किसानों को माला पहनाया।

किसानों को मिली राहत
बैंक की तरफ  से की गई इस सुविधा का असर भी देखने को मिला। अब तक जिन किसानों को अपने पैसे निकालने के लिए घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता था, उन्हें चांद मिनटों में पैसा मिल गया। इतना ही नहीं सभी शाखाओं में किसानों के लिए हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं।

हो रहे आयोजन
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि बैंक की तरफ  से सभी शाखाओं में किसान सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया है। किसानों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसका पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट