राजनांदगांव

कांग्रेस संगठन चुनाव में मतदान संपन्न, 19 को होगी गिनती
18-Oct-2022 3:31 PM
कांग्रेस संगठन चुनाव में मतदान संपन्न,  19 को होगी गिनती

राजनांदगांव, 18 अक्टूबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन चुनाव के लिए जो कार्यक्रम निर्धारित किए गए  हैं, उसके तारतम्य में 17 तारीख को राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश के प्रतिनिधियों ने अपने मतदान का प्रयोग किया।

प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने इस संगठनात्मक मतदान प्रक्रिया में भाग लेते अपने मताधिकार का प्रयोग कर कहा कि कांग्रेस ही ऐसा संगठन है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास करती है और संगठन चुनाव के लिए भी लोकतांत्रिक व्यवस्था अपनाकर विधिवत चुनाव प्रक्रिया  पूर्ण कराया जा रहा है और 19 तारीख को मतों की गिनती की जाएगी।


अन्य पोस्ट