राजनांदगांव
रैली का पार्षद बैद ने किया स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे खिलाडिय़ों का शहर के खेलप्रेमियों ने जोशीला स्वागत किया। भाजपा पार्षद मधु बैद ने बच्चों का स्वागत करते उनका उत्साहवर्धन किया।
15 और 16 अक्टूबर को हुए आयोजन से पूर्व शहर में बच्चों ने अलग-अलग रास्तों से एक रैली भी निकाली, जो शहर के गंज चौक स्थित बालाजी मंदिर से व्यस्ततम बाजार गंज लाइन, सिनेमा लाइन, गुड़ाखू लाइन एवं मानव मंदिर चौक होते हुए महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। बच्चों के साथ अभिभावक भी शामिल थे।
प्रतियोगिता में वनांचल दंतेवाड़ा, गीदम, सूरजपुर, वाड्रफनगर, बलरामपुर, मानपुर, मोहला, साल्हेवारा, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, राजिम आदि से 480 बच्चों का चयन संभाग स्तरीय खेलकूद में हुआ है। यह बच्चे 2 दिनों तक गायत्री स्कूल में खेलकूद के आयोजन में शामिल हुए।
बच्चों का शहर भ्रमण के दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शरद अग्रवाल एवं मंत्री राजा मखीजा, राजू डागा ने भी बच्चों का स्वागत किया। इस दौरान किशुन यदु, मणि भास्कर गुप्ता, गप्पू सोनकर, कमल सोनी समेत अन्य लोग शामिल थे।