राजनांदगांव

चाकू से हमला करने वाले दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
17-Oct-2022 2:51 PM
चाकू से हमला करने वाले दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। अश्लील गाली देकर चाकू से मारपीट करने वाले दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार टिकरीपारा छुईखदान निवासी विदेश देवांगन 45 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5-6 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब 1.30 बजे दशरथ कुंभकार के घर के सामने 3 व्यक्ति गाली देते जा रहे थे, जिसे गाली देने से मना किया गया। इस पर तीनों उत्तेजित होकर मना करने वाले कौन होते हो कहकर प्रार्थी को मां-बहन की अश्लील गाली देते जान से मारने की धमकी देकर चाकू से मारपीट किए हैं। जिससे शारीरिक चोंट आई है। रिपोर्ट पर छुईखदान थाना में अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया।

केसीजी एसपी अंकिता शर्मा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। मुखबिर की सूचना पर सुमित यादव निवासी छुईखदान एवं उनके दो अन्य साथी घटना समय को घटनास्थल के आसपास घूमते देखे गए थे। जिनकी गतिविधि संदिग्ध है, सूचना पर थाना छुईखदान से टीम बनाकर  सुमित यादव एवं उसके दो नाबालिक साथी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में  पूछताछ किया गया।

सुमित यादव एवं उनके दोनों साथी ने  दिनांक घटना को गाली देने से मना करने पर एक साथ मिलकर गुस्से से प्रार्थी को अश्लील गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी सुमित यादव के जेब से चाकू निकलकर प्रार्थी के पीठ में वार कर चोंट पहुंचा कर मौके से भाग जाना स्वीकार किए है। आरोपी एवं दोनों अपचारी बालक के विरूद्ध सबूत पाए जाने पर  गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट