राजनांदगांव

चोरी का आरोपी गिरफ्तार
17-Oct-2022 2:36 PM
चोरी का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अक्टूबर।
चोरी के अज्ञात आरोपी को चौकी जालबांधा पुलिस ने महज दो घंटे में धरदबोचा है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गई बाईक, किराना सामान व नगदी रकम को बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम बफरा के हेमलाल साहू  ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम बफरा में किराना दुकान के ताला को तोडक़र उसके अंदर खड़ी मोटर साइकिल एवं किराना सामान को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। जिसकी रिपोर्ट पर 16 अक्टूबर को  एफआईआर दर्ज कर अज्ञात चोर के पता तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनेश गुरु पिता हेमलाल 22 साल ग्राम बफरा को पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया और चोरी किए मोटर साइकिल व किराना सामान एवं नगदी रकम को जब्त करवाया गया। आरोपी को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट