राजनांदगांव

महिला को डरा-धमकाकर करता रहा रेप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। एक महिला को डरा-धमकाकर दो वर्षों से बलात्कार करने वाले नाबालिग बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी पीडि़त महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि विगत 2 वर्षों से डरा-धमकाकर गांव का ही अपचारी बालक बलात्कार करते आ रहा है। जिसके आवेदन पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अपचारी को रिपोर्ट दर्ज होने की खबर लगते ही फरार हो गया था। जिसे केसीजी एसपी अंकिता शर्मा एवं एएसपी नेहा पांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ एलसी मोहले द्वारा मामले की गंभीरता को देखते फरार अपचारी बालक को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया था।
मुखबिर की सूचना पर जिला दुर्ग से अभिरक्षा में लेकर चौकी लाकर पूछताछ किया गया। अपचारी रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी होने से मौके भाग जाना स्वीकार किया। अपचारी बालक को 16 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।