राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। उपरवाह सेवा समिति प्रबंधक के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। प्रबंधक को बर्खास्त करने की मांग लेकर ग्रामीणों ने राजगामी संपदा न्यास समिति अध्यक्ष विवेक वासनिक से मिलकर शिकायत करते हुए तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
ग्रामीणों की शिकायत है कि प्रबंधक अभद्र व्यवहार कर सरकारी योजनाओं के लाभ से कृषकों को दूर कर रहे हैं। उनकी उदासीनता और लापरवाही के कारण क्षेत्र के किसान परेशान हैं। उनका स्थानांतरण अन्य स्थान में होने के बावजूद यहां से रिलीव नहीं हो रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार समिति प्रबंधक के खिलाफ उक्त शिकायत को लेकर उपरवाह के ग्रामीणों ने राजगामी सम्पदा न्यास अध्यक्ष विवेक वासनिक से संपर्क किया। शिकायत पर तत्परता दिखाते श्री वासनिक ने तत्काल जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के जिला अध्यक्ष नवाज खान से दूरभाष से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। श्री खान ने मामले पर गंभीरता दिखाते शिकायत पर जांच करने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
क्षेत्र के टीकम यदु, हृदयराम साहू और भोलाराम ने बताया कि समिति प्रबंधक डोमन साहू की कार्यशैली से स्थानीय किसान लंबे समय से त्रस्त हैं। समिति प्रबंधक के रहते किसानों को कोई राहत नहीं मिल पा रही है। समिति में टोकन वितरण, धान खरीदी, खाद-बीज की सही जानकारी और उसके वितरण से संबंधी कोई कार्य समय पर नहीं होते। पिछले लंबे समय से समिति प्रबंधक डोमन लाल साहू के खिलाफ उदासीनता और लापरवाही की लगातार शिकायत मिल रही थी। बघेरा स्थानांतरण होने के बावजूद पदभार ग्रहण न करना शासन के आदेश की खुलेआम अवहेलना है।