राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। एकल विद्यालयों के तहत वनवासी बच्चों की शिक्षा विगत कई वर्षों से सतत जारी है। अत्यंत गरीब परिवारों से नाता रखने वाले विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय वनवासी बच्चों के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में सैकड़ों विद्यार्थी अपनी कला- कौशल का प्रदर्शन करेंगे। शनिवार को गायत्री विद्यापीठ के मैदान पर विधिवत उदघाटन अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।
व्याख्याता उर्मिला मिश्रा ने बताया कि ऐसे बच्चे जो शहरों से दूर रहकर अपनी शिक्षा पूरी कर रहे हैं। अभाव में रहते भी प्रतिभा के मोहताज नहीं, उनके लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं कराया जाना सराहनीय है। शनिवार को गायत्री विद्यापीठ केशर नगर के खेल मैदान में शहर सहित जिले के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय अमर ललवानी द्वारा कराया गया। इसके पश्चात समारोह गीत एकल है पहचान का सस्वर गायन प्रस्तुत किया गया। खिलाड़ी बच्चो को खेल की शपथ दिलाई गई। साथ ही एकल गीत भी प्रस्तुत किया गया।
अखिलेश मिश्रा ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताएं गायत्री विद्या पीठ और युगांतर स्कूल के मैदान में कराई जाएंगी। विशेष रूप से दौड़, कुश्ती, ऊंची कूद लंबी कूद, कबड्डी जैसे स्वास्थ्यवर्धक खेलों से मैदान सजे दिखाई पड़ेंगे। उदघाटन अवसर पर सुशील कोठारी एवं नंदकिशोर सुरजन, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।