राजनांदगांव

छुरिया पुलिस ने लगाया चलित थाना
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। छुरिया पुलिस ने ग्राम घुपसाल में चलित थाना कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा जिले में चलाए जा रह चलित थाना अभियान के तहत एएसपी लखन पटले के मार्गदर्शन में छुरिया थाना प्रभारी रामअवतार के नेतृत्व में थाना छुरिया पुलिस स्टॉफ द्वारा ग्राम घुपसाल में चलित थाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्कूली बच्चों शामिल थे।
चलित थाना आयोजन के दौरान ग्रामीणों को महिला संबंधी अपराध, पाक्सो एक्ट, महिलाओं एवं बच्चों संबंधित अपराध, टोनही प्रताडऩा, सामाजिक बहिष्कार, बाल विवाह इत्यादि के विषय में विस्तारपूर्वक बताकर समझाईश दी गई। साथ ही नशा से संबंधित शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, गांजा, ड्रग्स, सुलोशन, सीरिंज आदि से होने वाले दुष्परिणामों के विषय में विस्तारपूर्वक समझाईश दी गई एवं सायबर संबंधी अपराध जैसे एटीएम फ्रॉड, ऑनलाईन फ्रॉड, सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी, चिटफंड कंपनियों के धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए गए। साथ ही ग्रामीणों को रोड एक्सीडेंट के कारण एवं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने करने की समझाईश दी गई।