राजनांदगांव

जनरल परेड में शामिल होकर किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। उप पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज रामगोपाल गर्ग ने शुक्रवार को रक्षित आरक्षी केन्द्र राजनांदगांव एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव का किया निरीक्षण। डीआईजी श्री गर्ग निरीक्षण के दौरान जनरल परेड में शामिल हुए, जहां उन्हें परेड में सलामी दी गई।
तत्पश्चात पुलिस जवानों का टर्नआउट एवं कीट-पेटी साज-सज्जा का निरीक्षण किया। जनरल परेड में रक्षित केंद्र, थाना, चौी, एमटी शाखा, डॉग स्कार्ट एवं यातायात शाखा के कुल 200 अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान श्री गर्ग ने एमटी शाखा, वाहनों, जेल वाहन, एम्बुलेंस एवं उपकरणों का निरीक्षण किया। साथ ही रक्षित केन्द्र के आरमोर्री के आम्र्स एम्युनेशन को चेक किया। इसके अलावा बम डिस्पोजल टीम द्वारा डीआईजी के सम्मुख डेमो दिया गया। डॉग स्कॉड ने भी अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।
मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी श्री गर्ग ने रक्षित केंद्र में दरबार लगाकर पुलिस जवानों की समस्याएं सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया। डीआईजी गर्ग को रक्षित केंद्र के क्वार्टर गार्ड एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आगमन एवं प्रस्थान होने पर सलामी दी गई। श्री गर्ग पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी गर्ग ने शुक्रवार को रक्षित केंद्र राजनंादगांव में जनरल परेड का सलामी लिया। तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों का टर्नआउट एवं किट-पेटी साज-सज्जा का निरीक्षण किया। जिन अधिकारी-कर्मचारियों का टर्नआउट एवं किट पेटी साज-सज्जा साफ-सुथरा व उच्चकोटि पाए जाने पर संबंधित को ईनाम दिया गया। साथ ही एमटी शाखा के वाहनों, जेल वाहन, एम्बुलेंस, पानी टैंकर एवं उपकरणों का निरीक्षण कर वाहनों के रख-रखाव, अग्निसम्यक यंत्र, टूल पर्याप्त मेन्टेनेंस के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, डीएसपी हेम प्रकाश नायक, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता सहित लगभग 200 अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।