राजनांदगांव

पूर्व गोपनीय सैनिक हत्या : डीआईजी गर्ग पहुंचे मोहला क्षेत्र में
16-Oct-2022 11:35 AM
पूर्व गोपनीय सैनिक हत्या : डीआईजी गर्ग पहुंचे मोहला क्षेत्र में

अफसरों की बैठक लेकर सुरक्षा बंदोबस्त को पुख्ता बनाने पर दिया जोर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। मोहला-मानपुर इलाके में एक पूर्व गोपनीय सैनिक की नक्सल हत्या की घटना  के फौरन बाद डीआईजी आरजी गर्ग ने मानपुर का रूख किया। डीआईजी गर्ग पूरे घटनाक्रम को लेकर अपने स्तर पर जानकारी जुटा रहे हैं। वहीं आला अफसरों के साथ घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने को लेकर डीआईजी ने कई सुझाव दिए। अफसरों को निर्देशित करते डीआईजी ने वनांचल की कानून व्यवस्था के अलावा लोगों को नक्सल भय से परे रखने की दिशा में अहम कदम उठाने पर जोर दिया।

डीआईजी ने एसपी समेत अन्य अफसरों को अंदरूनी इलाकों में गश्त करने और आम लोगों के मन में नक्सलियों के डर को दूर करने की दिशा में प्रयास करने का निर्देश दिया। यहां यह बता दें कि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी लगभग डेढ़ माह पूर्व नए जिले के रूप में सामने आया है। इस जिले में किसी गैर पुलिसकर्मी की पहली नक्सल हत्या है। अप्रत्यक्ष रूप से मृतक पुलिस के नजदीक रहा है। इसके पीछे उसका पूर्व गोपनीय सैनिक होना एक कारण है। साथ ही उसका एक बेटा पुलिस महकमे में बतौर आरक्षक कार्यरत है।

बताया जा रहा है कि डीआईजी ने महाराष्ट्र सीमा पर हुए इस घटना को लेकर असल वजह जान कर ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया है। डीआईजी श्री गर्ग ने सम्बलपुर क्षेत्र में हुए नक्सल वारदात में शामिल स्मॉल एक्शन की टीम पर नजर रखने का भी निर्देश दिया है। डीआईजी ने सभी नक्सल क्षेत्र के थानेदारों और आला अफसरों को अलर्ट रखने को कहा है। उनके दौरे के पीछे नक्सल गतिविधियों पर विराम होना  एक कारण है। अफसरों के साथ उन्होंने अन्य विषयों पर भी लंबी चर्चा की।


अन्य पोस्ट