राजनांदगांव
जहरीले सांप के काटने से मां और मासूम की मौत
15-Oct-2022 2:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अंबागढ़ चौकी शहर की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 15 अक्टूबर। शहर के पटेलपारा में एक जहरीले सांप के काटने से मां और उसके 5 माह के मासूम की मौत का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार जहरीले सांप ने 30 वर्षीय महिला रमशिला को काट लिया था। इस बात से अंजान रमशिला ने अपनी बच्ची को जब दूध पिलाया, तब तक सांप का जहर रमशिला के शरीर में फैल चुका था। इस कारण दूध पीने के दौरान जहर 5 माह की बच्ची सोनिका के शरीर में प्रवेश कर फैल गया। शरीर में फैले जहर से बच्ची की मौत हो गई। वहीं सांप के डसने की बात पता चलने पर रमशिला को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आनन-फानन में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जा रहा था। वहीं रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस मामले की विवेचना अंबागढ़ चौकी पुलिस कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे