राजनांदगांव

राजनांदगांव, 14 अक्टूबर। शरद पूर्णिमा पर ग्राम झाड़ीखैरी में शिव शक्ति परिवार एवं ग्रामीणों के तत्वावधान में मानस महोत्सव व सीसी रोड़ भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री घासीराम साहू व अध्यक्षता समाजसेवी मनीष जैन ने की। अध्यक्षता करते समाजसेवी मनीष जैन ने कहा कि जो ज्ञान धर्म की अलख जगा रहे हैं, ऐसे महाराज के चरणों में नमन करता हूं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री श्री साहू ने कहा कि हर व्यक्ति में कुछ न कुछ गुण होता है। ज्ञान की प्रतिभा को जगाने के लिए बाबाजी ने ग्राम झाड़ीखैरी, बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ में पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की आदर्श चरित्र को जीवन में उतारने की आवश्यकता है। इससे हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं।
राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू एवं जिला पंचायत सभापति ललिता कंवर ने स्वीकृत सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। ग्राम झाड़ीखैरी के दो अलग-अलग गलियों में सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए कुल 7 लाख की स्वीकृति प्रदान किया गया है।
ग्रामीणों ने जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू को गांव की समस्याओं से अवगत कराते मांग पत्र सौंपा।