राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अक्टूबर। खुज्जी के ग्राम बिटाल में विधायक छन्नी चंदू साहू ने मां शीतला सामुदायिक भवन का लोकर्पण किया। इसके अलावा छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का शुभारंभ करते छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा और संकल्प में सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय का भाव होने की बात कही। उन्होंने कहा कि खुज्जी क्षेत्र में विकास के नए आयाम जुड़ रहे हैं।
श्रीमती साहू ने कहा कि पारंपरिक खेलों को इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनाने से न केवल हमारी संस्कृति, सभ्यता को सम्मान मिला है, बल्कि यह बड़ा अवसर भी है कि लोग फिर से खेलों से जुड़े। उन्होंने कहा कि खेल भी योग ही है, जो आपको बेहतर स्वास्थ्य से जोड़ता है और मानसिक सुदृढ़ता प्रदान करता है।
इस दौरान गिरधारी साहू, इंदलराम साहू, गजेंद्र वैष्णव, सरपंच कौशल निषाद, हीरा साहू, सचिव नलेंद्र साहू, तुलसीदास साहू, मीना वैष्णव, रूखमणीबाई, अग्नु राम साहू, संजय नायक, परमानंद ठाकुर, प्रसन्न वैष्णव, बुदेश उइके, तोषण राणा, नारद नायक, बैशाखू कोर्राम, महेश चंद्रवंशी, योगेश साहू, टिकेश साहू, रेखलाल सहित पंचायत जनप्रतिनिधि व राजीव युवा मितान सदस्य और ग्रामवासी मौजूद थे।
भवन का लोकर्पण
विधायक श्रीमती साहू ने ग्राम बिटाल में ही मां शीतला सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में विकास तेज गति से हो रहा है। उन्होंने ग्राम के स्कूल भवन को लेकर ग्रामीणों से चर्चा करते समस्या का जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी।