राजनांदगांव

एसपी के जन्मदिन पर जवानों ने दी बधाई
14-Oct-2022 3:32 PM
एसपी के जन्मदिन पर जवानों ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अक्टूबर।
पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के जन्मदिन अवसर पर एसपी कार्यालय में केक काटकर जन्मदिन मनाया।
मिली जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के जन्मदिन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, सीएसपी अमित पटेल, थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बड़े बाबू दरवेश कामडें सहित समस्त स्टाफ द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनकी कुशलता की कामना कर उन्हें सभी ने बधाई एवं शुभकानाएं दी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिला। पुलिस अधीक्षक ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी एवं पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थित रही।
 


अन्य पोस्ट