राजनांदगांव

धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
14-Oct-2022 3:03 PM
धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अक्टूबर।
लिफ्ट देने के बहाने सूनसान इलाके में धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी से चांदी के जेवर को बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ एसपी अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में धोखाधड़ी व चोरी के अपराधों में आरोपियों का शीघ्र पता तलाश कर प्रकरण निराकरण करने निर्देशित किया गया था।

थाना मोहगांव के अपराध क्रमांक 18/22 धारा 420, 34 भादवि के प्रार्थी सुखराम धुर्वे दरबानटोला थाना मोहगांव के रिपोर्ट पर पीडि़ता हिरतबाई 85 साल को अज्ञात आरोपियों द्वारा 13 मार्च 2022 को मोहगांव रोड से मोटर साइकिल में बैठाकर साल्हेवारा से होते धोबघट के पास उतार कर पीडि़ता के पहने चांदी की सूतिया एवं हाथ के चांदी की ऐठी वजन करीबन 50 तोला कीमती करीबन 30,000 रुपए को सोना बना देंगे कहकर ठगी कर ले गया। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

विवेचना दौरान आरोपी दुर्गेश निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ करने जुर्म स्वीकार करना बताया तथा पीडि़ता के चांदी के ऐठी और सुतिया को आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर ज्यू. रिमांड में लिया गया। आरोपी आदतन अपराधी है, थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम का निगरानी बदमाश हैं। उक्त आरोपी के खिलाफ 17 अधिक मामले विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मोहगांव सतीश पुरिया एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान है।


अन्य पोस्ट