राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अक्टूबर। भाजपा नेता पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखा है और कहा है कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में लगातार अधिक वर्षा होने के कारण से सोयाबीन धान और टमाटर की खेती को काफी नुकसान हुआ है।
सोयाबीन पकने और काटाई प्रारंभ होने के पूर्व ही अचानक आसामयिक वर्षा शुरू होने से सोयाबीन को काफी नुकसान हो गया, कटाई न होने के वजह से पेड़ में फल सडऩे लगा है और झडऩे भी लगा है। जिससे किसानों को भारी क्षति हुआ।
इसी तरह अरली प्रजाति के धान जो कटने का समय था, धान के पौधे नीचे गिर गए हैं जिससे धान की बाली को नुकसान हुआ है।
इस क्षेत्र में भारी मात्रा में टमाटर की खेती किसान कर रहे हैं, अत्यधिक वर्षा होने से पेड को छति हुई हैं फल भी खराब होने लगा हैं और बीमारी भी लग गया हैं, इसकी जानकारी कोमल जंघेल ने अपने पत्र में लिख कर मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि किसानों की इन फसलों को काफी क्षति पहुंची हैं इसलिए कोमल जंघेल ने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया हैं कि जिले के जिलाधीश को निर्देशित करें, इसकी पूर्ण रूप से जांच व सर्वें अधिकृत राजस्व व कृषि अधिकारियों की जिले में टीम गठित कर परीक्षण कराये और क्षति हुए फसलों का क्षतिपूर्ति करने आवश्यक कार्यवाही की मांग पत्र के माध्यम से किया है।
इससे पहले भी एक पत्र कोमल जंघेल ने मुख्यमंत्री को भेजा है, जिसमें पूरे खैरागढ़ विधानसभा में जर्जर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूलों के भवनों के सबंध में भी पत्र जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित किया था ताकि जल्द ही नया भवनों का निर्माण हो सके।