राजनांदगांव

नांदगांव की बेटी दीपशिखा ने की हेलीकॉप्टर की सैर
13-Oct-2022 3:07 PM
नांदगांव की बेटी दीपशिखा ने की  हेलीकॉप्टर की सैर

 महापौर ने किया सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर।
महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल की छात्रा दीपशिखा वर्मा ने 12वीं में गृह विज्ञान विषय में 83.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेशभर में अपने विषय पर टॉपर रही। शहर से लगे गांव लिटिया  की रहने वाली दीपशिखा वर्मा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वादा अनुरूप  हेलीकॉप्टर की सैर कराया और 1.50 लाख रुपए की प्रतिभावान प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया। इस उपलब्धि के लिए महापौर एवं महारानी लक्ष्मीबाई शाला विकास समिति की अध्यक्ष  हेमा सुदेश देशमुख ने प्राचार्य एवं गुरूजनों की उपस्थिति मेें दीपशिखा वर्मा का सम्मान किया। इस अवसर पर पार्षद पूर्णिमा नागदेवे व नामांकित पार्षद प्रभात गुप्ता उपस्थित थे। 

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं एवं 12वीं के बच्चों जो टापर होंगे, उन्हें  हेलीकॉप्टर की सैर कराने की घोषणा किए थे। घोषणा पर अमल करते उन्होंने प्रदेश के 10वीं व 12वीं के टापर बच्चों को हेलीकाप्टर में सैर कराने के साथ-साथ 1.50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी। 

उन्होंने कहा कि इस सम्मान से दीपशिखा वर्मा के साथ-साथ उनका परिवार व गांव के लोग बहुत प्रसन्न है और मुख्यमंत्री बघेल जी के निभाये गए वादा की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दीपशिखा वर्मा सेे उनका अनुभव पूछा गया तो उसने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते कहा कि इस प्रकार का कार्य करने से विद्यार्थियों का हौसला बढता है। इसके अलावा जो मां-बाप अपने बच्चों को मुश्किल से शिक्षा ग्रहण कराते है, उनमें आत्म विश्वास बढता है और वे बच्चों को पढऩे प्रोत्साहित करते हैं। 

 


अन्य पोस्ट