राजनांदगांव

जेवर चमकाने का झांसा दे ठगी, बिहार के 3 बंदी
12-Oct-2022 2:48 PM
जेवर चमकाने का झांसा दे ठगी, बिहार के 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर।
चांदी के आभूषण को चमकाने वाले आरोपियों को पुलिस ने वाट्सअप ग्रुप के जागरूक सदस्यों की सूचना पर चंद घंटों में ही 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। बताया गया कि आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी बिहार भागने के फिराक में डोंगरगढ़ में छुपे हुए थे।

पुलिस के अनुसार मोहगांव निवासी प्रार्थी रमेश रजक ने 10 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अजय कुमार साह निवासी बिहार द्वारा तांबा-पीतल के बर्तन एवं चांदी को चमका देता है। जिससे भैया पावडर का प्रचार-प्रसार कर रहा हूं। प्रार्थी की पत्नी द्वारा चांदी के लच्छा एक जोड़ी पुरानी वजनी 35 तोला को साफ करने आरोपी अजय को दिया। अजय द्वारा लच्छा को साफ कर दिया, जो वजन कम होने पर सोनार दुकान पैलीमेटा में तौल कराया। वजन 19.65 ग्राम बचा था। आरोपी द्वारा चांदी के लच्छा को साफ करने के नाम पर धोखाधड़ी किया गया।  

थाना प्रभारी सतीश पुरिया के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर आरोपियों को तत्काल पतासाजी कर वैधानिक कार्रवाई करने निर्देश प्राप्त हुआ। पतातलाश के दौरान वाट्सअप ग्रुप बीट क्रमांक 01 जागरूक सदस्य द्वारा घटना की जानकारी प्रार्थी से मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिससे आरोपियों की तत्काल शिनाख्ती हो पाई और आरोपी अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने साथी विक्रम और शशि के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार करना बताया और बाकी साथी डोंगरगढ़ में छिपे होना बताया। रात को डोंगरगढ़ पुलिस की सहायता से आरोपी विक्रम साह एवं शशि साह को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ करने पर अपराध घटित करना बताया। प्रार्थी रमेश से ठगे गए चांदी के बुरादे को रिकवर किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से अजय साह 22 वर्ष कटियार बिहार, विक्रम साहू 24 साल कटियार बिहार तथा शशि साहू 32 वर्ष भागलपुर बिहार को  गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपितों का पूर्व में बिहार एवं भारत के अन्य राज्यों में इस प्रकार की घटना में संलिप्त होना पाया गया।


अन्य पोस्ट