राजनांदगांव

स्वच्छता दीदीयों को 30 गारबेज रिक्शा वितरण
11-Oct-2022 2:59 PM
स्वच्छता दीदीयों को 30 गारबेज रिक्शा वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। 
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने नगर निगम द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। जिसके तहत सुबह से दोपहर तक सफाई मित्रों व स्वच्छता दीदीयों द्वारा साफ-सफाई किया जा रहा है। साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों एवं बाजार में रात्रिकालीन सफाई भी की जा रही है।

स्वच्छता दीदीयों द्वारा प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा संग्रहण कर एसएलआरएम सेंटर में कचरा का पृथककरण किया जा रहा है। कचरा संग्रहण की सुविधा के लिए महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने 30 गारबेज रिक्शा विधिवत पूजा कर स्वच्छता दीदीयों को सौंपा। इस अवसर पर एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार, नामांकित पार्षद प्रभात गुप्ता उपस्थित थे।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसके लिए साफ-सफाई के साथ-साथ स्वच्छता दीदीयों द्वारा प्रतिदिन घरों से कचरा संग्रहण कर एसएलआरएम सेंटर में ले जाकर कचरा पृथककरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्राली (गारबेज रिक्शा) में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करने पृथक-पृथक चेम्बर बनाया गया है। ट्राली के साईज के आधार पर इसे गलियों में भी आसानी से ले जाया जा सकता है।
निगम सीमाक्षेत्र में संचालित 17 एफएलआरएम सेंटरों में कचरा संग्रहण के लिए 30 गारबेज रिक्शा प्रदान किया जा रहा हैै। इस अवसर पर यूके रामटेके,  आयुषी सिंह, संजीव मिश्रा तथा नगर निगम का स्वच्छता अमला उपस्थित था।
 


अन्य पोस्ट