राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने सोमवार को वार्ड नं. 15 स्थित बल्देबाग में पौनीपसारी चबूतरा के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत लगभग 30 लाख रुपए की लागत से उद्यान निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विनय झा, मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, भागचंद साहू, दुलारीबाई साहू, राजा तिवारी, अरविंद्र वर्मा, पूर्णिमा नागदेवे, अवधेश प्रजापति, सूरज बुद्धदेव, प्रवीण मेश्राम उपस्थित थे।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते अधोसंरचना मद अंतर्गत उद्यान का निर्माण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिसमें बाउंड्रीवाल, पाथवे, वृक्षारोपण, विद्युतिकरण, डिवाईडर, का निर्माण किया जाएगा, जहां वार्डवासी मनोरंजन करने के साथ-साथ प्रात:कालीन भ्रमण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मांग अनुसार इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर उप अभियंता हरिशंकर वर्मा सहित वार्डवासी उपस्थित थे।