राजनांदगांव

लाटरी से फटाका दुकान आबंटन 14 को
11-Oct-2022 2:09 PM
लाटरी से फटाका दुकान आबंटन 14 को

राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। दीपावली पर्व में फटाका दुकान लगाने नगर निगम द्वारा आगामी 14 अक्टूर को लाईसेंसी फाटाका व्यवसायियों को लॉटरी के माध्यम से विधिवत आबंटित किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि इस वर्ष की प्रक्रिया के तहत नगर निगम द्वारा फटाका दुकान के लिए लाईसेंसी फटाका व्यापारियों से 13 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक वर्तमान लाईसेंस वर्ष 2022-23 के प्रति के साथ आवेदन आमंत्रित किया गया है।

आवेदन के लिए आवेदन शुल्क एवं अस्थाई भूखंड आबंटन शुल्क राशि रुपए 3650 देकर आवेदन प्राप्त कर जमा किया जाएंगे। आवेदनों के परीक्षण उपरांत दुकानों का आबंटन नंबरिंग लाटरी के माध्यम से 14 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे नगर निगम के सभागृह में किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि फटाका व्यवसायियों को 3650 रुपए का रसीद लेकर लाटरी में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
 


अन्य पोस्ट