राजनांदगांव

ग्रामीण प्रतिभा को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य - निखिल
10-Oct-2022 3:17 PM
ग्रामीण प्रतिभा को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य - निखिल

बम्हनी में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर।
ग्राम बम्हनी में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया।  छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में मुख्य अतिथि के रूप में राजीव युवा मितान क्लब राजनांदगांव के संयोजक निखिल द्विवेदी शामिल हुए। निखिल ने कहा कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक के माध्यम से ग्रामीण स्तर के प्रतिभा को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है।

श्री द्विवेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है और इस आयोजन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्रों के मोहल्ले में छुपी प्रतिभाओं को निकालने का प्रयास किया जा रहा है और आज आप अपने गांव में खेल रहे हैं। कल यह आयोजन जोन स्तर पर होगा और फिर ब्लॉक स्तर पर, उसके बाद प्रदेश स्तर पर आयोजन होगा।

उन्होंने कहा कि आज आपके ग्रामीण आपको इस मैदान में खेलते देख रहे हैं और आने वाले समय में आपके परिजन और ग्रामीण आपको टीवी पर खेलते देखेंगे। भूपेश बघेल की सरकार लगातार युवाओं और ग्रामीण परिवेश को संवारने का कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में छुपे प्रतिभाओं को बाहर निकालने राजीव युवा मितान क्लब द्वारा सभी मितान क्लब और पंचायत के माध्यम से छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। 15 वर्षों तक प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, जो लगातार हमारे प्रदेश के संस्कृति और परंपरा को दबाने का प्रयास किया। 15 वर्षों के अंधकार के बाद छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार बनी और लगातार छत्तीसगढ़ की परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट