राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। शरद पूर्णिमा पर दिगंबर जैन समाज द्वारा आचार्य शिरोमणि 108 श्री विद्यासागर जी का अवतरण दिवस मनाया गया। इस दौरान समाज द्वारा अभिषेक पूजन के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा भी शामिल हुए।
परम पूज्य आचार्य विद्यासागर जी के 76वें अवतरण दिवस पर श्रमण सेवा संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां युवाओं ने 76 यूनिट रक्त का दान किया। इसके पहले सुबह 7 बजे से विविध आयोजन हुआ। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा भी शामिल हुए।
शहर अध्यक्ष छाबड़ा ने शिविर में पहुंचकर सभी जैन धर्मावलंबियों को ऐसे पवित्र आयोजन की बधाई दी। रक्तदान कर रहे युवाओं का उत्सावर्धन किया। श्री छाबड़ा ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के अवतरण दिवस पर उपस्थित होकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस दौरान दिगंबर जैन समाज द्वारा श्री छाबड़ा को जैन समाज का प्रतीक अंगवस्त्र व श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर विकास त्रिपाठी, फिरोज अंसारी, नरेश शर्मा, महेन्द्र शर्मा, शरद खंडेलवाल, भरत सोनी, अर्जुन सिंह, अनीस जैन, प्रकाशचंद जैन, रविकांत जैन, अनिल जैन, अनिल बडकुल, अखिलेश जैन, कमलेश जैन, संजीव जैन, श्रेयश जैन, प्रभात जैन, श्रमण सेवा संघ के सदस्यगण उपस्थित रहे।