राजनांदगांव

कांग्रेसी रमन से पहले निजी संस्था और विधायक से करें सवाल - किशुन
10-Oct-2022 3:12 PM
कांग्रेसी रमन से पहले निजी संस्था और विधायक से करें सवाल - किशुन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर।
निजी संस्था पर पोल्ट्री फार्म के अवैध संचालन पर प्रशासनिक कार्रवाई की आड़ लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता मदन साहू के बयान पर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता किशुन यदु ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि  जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू की राजनीतिक समझ हैरान करती है। उनके ही दल के विधायक दलेश्वर साहू पिछले 9 वर्षों से डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अगर वे चाहते तो यह कार्रवाई काफी पहले हो चुकी होती।

उन्होंने कहा कि असलियत तो यह है कि प्रशासनिक कार्रवाई के बाद कांग्रेसी इसका श्रेय लेना चाह रहे हैं। जबकि उनके अपने ही विधायक ने इस मामले पर कभी कुछ नहीं किया। अलबत्ता दूसरी शिकायतों पर भी उनके विधायक चुप ही रह जाते हैं। मदन साहू का बयान इस तथ्य को प्रमाणित करने के लिए काफी है कि कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधि और नेताओं ने कभी जनहित के कार्यों में दिलचस्पी ली ही नहीं। वे जमीनी हकीकत और लोगों से दूर हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर आरोप लगाना खुद को सुर्खियों में बनाए रखने का प्रयास है। यदु ने कहा कि निजी संस्था के विरुद्ध कार्रवाई प्रशासनिक कार्रवाई विधि विषयक है। इसका फायदा उठाने का कांग्रेसियों का कुत्सित प्रयास सर्वथा गलत है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू को इस मामले में सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए या फिर वो स्वीकार करें कि मौजूदा विधायक दलेश्वर साहू और निजी संस्था के बिना सांठगांठ के वर्षों तक संस्था को फायदा पहुंचाया जाता रहा ।


अन्य पोस्ट