राजनांदगांव

नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं
02-Oct-2022 3:36 PM
नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं

विभाग ने जारी किया वाट्सअप नंबर, नाम रखा जाएगा गोपनीय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर।
पुलिस विभाग ने अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने आम जनता द्वारा फोटो खींचकर भेजने के लिए वाट्सअप नंबर जारी कर दिया है। वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं। इसके अलावा फोटो भेजने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखने की बात कही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर समेत जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस और यातायात विभाग सख्त नजर आ रही है। विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आम जनता द्वारा फोटो खींचकर भेजने के लिए वाट्सअप नंबर जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि मोटर व्हीकल एक्ट की धारा एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के लिए यातायात कार्यालय का वाट्सअप नंबर 9407783457 जारी किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि जो भी व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसकी फोटो खींचकर कोई भी व्यक्ति उक्त वाट्सअप नंबर पर भेज सकता है। जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा सके।
साथ ही खींचकर भेजते समय चार बातों का ध्यान रखने की भी बात कही है। जिसमें लोकेशन, गाड़ी नंबर, तारीख एवं समय आवश्यक रूप से दिया जाना चाहिए। वहीं फोटो भेजने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।


अन्य पोस्ट