राजनांदगांव

55 युवाओं ने किया रक्तदान
19-Sep-2022 2:54 PM
55 युवाओं ने किया रक्तदान

अंबागढ़ चौकी, 19 सितंबर। भगवान विश्वकर्मा की जयंती तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। आखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद द्वारा  नवीन शिवनाथ अस्पताल में आयोजित रक्तदान महोत्सव में स्थानीय युवाओं ने हिस्सा लिया। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्तदान किया गया।  रक्तदान महोत्सव में सांसद संतोष पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने रक्तदाताओं का हौसला अफजाई कर उनका आभार जताया।

शिविर में शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट तथा स्व. मयाराम नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में आशीष घीया, अश्विन घीया,  मोना घीया, मोहित घीया, देवांश घीया ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडे,  भरत वर्मा,  गीता साहू, संजीव शाह, राजेश सिंगी  आदि पदाधिकारी शामिल हुए।


अन्य पोस्ट