राजनांदगांव
अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन के स्वास्थ्य शिविर में की शिरकत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बुधवार को जिला भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए राजनांदगांव पहुंचे। बैठक में नए जिलाध्यक्ष को लेकर चर्चा होगी। वहीं आपसी सहमति के साथ नए अध्यक्षों की एक सूची प्रदेश हाईकमान को भेजी जाएगी। इससे पहले डॉ. सिंह स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में अभिलेख फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हिस्सा लिया। फाउंडेशन द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में राजधानी रायपुर एम्स के तीन दर्जन चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे, भरत वर्मा, नीलू शर्मा, भावेश बैद, सचिन बघेल, सौरभ कोठारी, किशुन यदु, रमेश जैन, भीषम देवांगन, सचिन अग्रहरि, मिथलेश देवांगन समेत अन्य लोग शामिल थे।
उधर स्थानीय भाजपा कार्यालय में जिले के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नए अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा दोपहर बाद होगी। डॉ. सिंह कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। मौजूदा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव को प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसके चलते नए जिलाध्यक्ष की ताजपोशी होगी। नए अध्यक्ष के रूप में दिनेश गांधी, रमेश पटेल, अशोक चौधरी, संतोष अग्रवाल का नाम चर्चा में है। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में पार्टी नए अध्यक्ष की नाम की घोषणा अधिकृत रूप से कर सकती है।
पूर्व सीएम रमन ने भी कराई जांच
समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन राजनांदगांव द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी अपनी सेहत की जांच कराई। चिकित्सकों ने उनके रक्तचाप की जांच की। वहीं अन्य स्वास्थ्य संबंधी उन्होंने जांच करवाई। एम्स के ख्याति प्राप्त चिकित्सकों ने शिविर में अपनी नि:शुल्क सेवाएं दी। शिविर के दौरान डॉ. सिंह ने शिविर में पहुंचे लोगों से चर्चा भी की। साथ ही शिविर का लाभ उठाने लोगों से आह्वान भी किया। दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में दूर-दराज के लोग जांच के लिए पहुंचे। भाजपा एवं गैर भाजपा के राजनीतिज्ञों ने भी स्वास्थ्य शिविर में जांच कराया।


