राजनांदगांव

झांकी की भीड़ में चाकू से लैस चार दर्जन युवक पकड़ाए
11-Sep-2022 4:14 PM
झांकी की भीड़ में चाकू से लैस चार दर्जन युवक पकड़ाए

हजारों की भीड़ में छुपे आरोपियों को पुलिस ने ढंूढा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 सितंबर।
गणेश विसर्जन झांकी में हजारों की भीड़ में छुपे आदतन बदमाशों को चिन्हांकित कर पुलिस ने 4 दर्जन युवकों से थोक में धारदार हथियार बरामद किया है। पुलिस ने जब्त हथियारों में ज्यादातर को खतरनाक बताया। जिससे किसी पर हमला होने से जान पर बात बन सकती थी। राजनंादगांव पुलिस ने इस बार सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के लिए खास रणनीति तैयार की थी। जिसमें सिविल ड्रेस में जवानों की अलग-अलग टोली बदमाशों पर नजर रखी हुई थी। पुलिस ने बिना किसी शोरगुल के 50 से अधिक युवकों के पास से चाकू और अन्य धारदार हथियार बरामद किया।

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने पत्रकारवार्ता में बताया कि पुलिस जवानों ने विसर्जन झांकी में शांतिपूर्वक माहौल बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजार किया था। इसी का नतीजा है कि पुलिस को हथियार लैस युवकों  को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शहर के चौक-चौराहों में आवाजाही के दौरान लोगों पर नजर रखी। पुलिस की एक खास टीम ने ऐसे युवकों को घेरा, जो कि हिंसक वारदात करने के इरादे से भीड़ में शामिल होने की कोशिश में थे। गणेश विसर्जन के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने एक रणनीति के तहत ऐसा कदम उठाया था। जिसके परिणाम में चाकूओं की भारी संख्या में जब्ती हुई। शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस ने 50 युवकों को गिरफ्तार किया है। एसपी का कहना है कि 43 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया गया है। वहीं 25-27 आम्र्स अपराध के तहत भी कार्रवाई की गई है। मनचलों युवकों को भी पुलिस ने 12 से 3 बजे तक गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश भुनाने के इरादे से ज्यादातर आरोपी हथियार से लैस थे। हर संदिग्ध को पुलिस ने अपने जद में रखा। यह पहला अवसर है जब राजनंादगांव पुलिस ने इस तरह के अंदरूनी मुहिम में हथियार बरामद किए। पत्रकारवार्ता में एएसपी संजय महादेवा, सीएसपी गौरव राय समेत अन्य अफसर उपस्थित थे।

जब्त हथियारों की ऑनलाइन से खरीदी
पुलिस ने जब्त हथियारों की जांच करते पाया कि ज्यादातर की ऑनलाइन के जरिये खरीदी हुई है। यानी  निजी दुश्मनी भांजने के लिए अपराधियों ने ऑनलाइन  को हथियार आपूर्ति का एक सशक्त जरिया बना लिया है। पुलिस के लिए सुरक्षा के मद्देनजर यह चिंता का विषय है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जब्त चाकू, तलवार, ब्लेड व अन्य हथियार ऑनलाइन के जरिये खरीदे गए हैं। जिसमें पेननुमा ब्लेड भी शामिल है। पुलिस काक हना है कि इस तरह के चाकू काफी धारयुक्त होते हैं। यानी हल्के वार में ही किसी को बुरी तरह से जख्मी किया जा सकता है।

 


अन्य पोस्ट