राजनांदगांव

चबूतरा व भवन निर्माण का मेयर ने किया भूमिपूजन
11-Sep-2022 2:35 PM
चबूतरा व भवन निर्माण का मेयर ने किया भूमिपूजन

राजनांदगांव, 11 सितंबर। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने गत् दिनों वार्ड नं. 30 भाजपा कार्यालय के समीप महापौर निधि अंतर्गत 1.50 लाख रुपए की लागत से चबुतरा निर्माण तथा पीएचई ऑफिस के पास पार्षद निधि अंतर्गत 3.50 लाख रुपए की लागत सामुदायिक निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मधुकर वंजारी, विनय झा, भागचंद साहू, दुलारीबाई साहू, अमीन हुड्डा, प्रभात गुप्ता, उप अभियंता अनुप पांडे सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट