राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 सितंबर। राजनांदगांव जिले के नए जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। ज्ञात हो कि अधिकारी राजेश सिंह को जिला स्तर के प्रशासनिक पद पर रहकर कार्य करने का अच्छा खासा अनुभव है। वर्तमान में राजेश सिंह को जिला शिक्षा अधिकारी राजनंादगांव के पद का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने पूर्व डीईओ आरएल ठाकुर से प्रभार प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि पूर्व डीईओ आरएल ठाकुर को जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है और उन्होंने अपना प्रभार जिले के नवपदस्थ डीईओ सिंह को सौंपकर रायपुर में कार्यभार ग्रहण करने रवाना हुए।
नवपदस्थ डीईओ श्री सिंह एवं पूर्व पदस्थ डीईओ श्री ठाकुर ने कार्यालय के स्टॉफ के साथ वार्ता कर परिचय प्राप्त किया। इस दौरान नवपदस्थ डीईओ श्री सिंह ने अपने पूर्व सेवाकाल एवं दायित्वों का संक्षिप्त विवरण देते सभी शासकीय सेवकों को बिना किसी दबाव के स्वस्थ एवं तनावमुक्त वातावरण में कार्य करने का आह्वान किया। पूर्व डीईओ आरएल ठाकुर ने नवपदस्थ डीईओ को राजनांदगॉव जिले में वर्तमान समय में चल रहे कार्यों एवं गतिविधियों के विषय में संक्षिप्त में अवगत कराया।


