राजनांदगांव

29 वाहनों पर पुलिस की कार्रवाई
07-Sep-2022 3:31 PM
29 वाहनों पर पुलिस की कार्रवाई

देर रात फिजूल घूमने वाले मनचलों पर पुलिस की सख्ती शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 सितंबर।
नांदगांव पुलिस ने देर रात बाईक में फिजूल घूमने वाले मनचलों पर कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। पुलिस लगातार दो दिनों से कार्रवाई कर कुल 29 वाहनों पर कार्रवाई की। कोतवाली, बसंतपुर एवं यातायात पुलिस देर रात यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों, तीन सवारी, शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि गणेश झांकी विसर्जन के मद्देनजर पुलिस ने अभियान छेडक़र कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर में कुछ लोग अपने दोपहिया वाहन में दो से अधिक व शराब पीकर वाहन चलाते हुए शहर में देर रात तक घूमते रहते हैं। साथ ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने की सूचना मिल रही थी। जिसके मद्देनजर एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं एएसपी संजय महादेवा तथा नगर पुलिस अधीक्षक  राजनादगांव गौरव राय के पर्यवेक्षण में यातायात डीएसपी दिलीप सिसोदिया, कोतवाली थाना प्रभारी नरेश पटेल, बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा के नेतृत्व में टीम बनाकर शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर 5 एवं 6 सितंबर को देर रात तक वाहनों की जांच की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान कुल 2 चार पहिया वाहन एवं 27 दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सभी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कीग ई। सभी वाहन चालकों के खिलाफ एमव्ही एक्ट की कार्रवाई कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले कुल 4 व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही न्यायालय चालान पेश किया गया है। यह अभियान गणेश विसर्जन एवं गणेश उत्सव को देखते चलाया जा रहा है। आगे भी अभियान जारी रहेगा।

इस कार्रवाई में थाना कोतवाली, बसंतपुर, चिखली, तुमड़ीबोड़ एवं यातायात स्टॉप की भूमिका सराहनीय रही।


अन्य पोस्ट