राजनांदगांव

व्यापारियों को व्यापार का मॉडल चेंज करना जरूरी- अमर
06-Sep-2022 3:47 PM
व्यापारियों को व्यापार का मॉडल चेंज करना जरूरी- अमर

व्यापारी सम्मेलन व स्वागत समारोह आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 सितंबर।
चेम्बर ऑफ कामर्स एवं इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी का चेम्बर चुनाव पश्चात सोमवार को नगर आगमन पर चेम्बर ऑफ  कामर्स की जिला इकाई द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्री पारवानी का स्वागत के लिए होटल एबीस ग्रीन में भव्य आयोजन रखा गया। आयोजन के पहले महापौर हेमा देशमुख समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठजनों से मुलाकात की। उन्होंने पूज्य सिंधी पंचायत के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में श्री पारवानी ने कहा कि संस्कारधानी में आने पर उन्हें पाजीटिव एनर्जी मिलती है। पहले यहां व्यापारियों में खौफ  देखी जाती थी, लेकिन अब वह दिन नहीं रहे। पहले यहां चेम्बर के कार्यक्रम में कम लोगों की उपस्थिति रहती थी, लेकिन आज बड़ी संख्या में व्यवसायियों की उपस्थिति देखकर बड़ी अच्छी अनुभूति हो रही है। उन्होंने अपने संबोधन में व्यापारियों को अपना व्यापार मॉडल चेंज करने की जरूरत बताई तथा कहा कि ऑनलाइन व्यापार के जमाने में यह अत्यंत आवश्यक है।

श्री पारवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के व्यापारी अपने बच्चों को विदेश में पढ़ाने भेजते हंै यह यहां के व्यापारियों की संपन्नता को दर्शाता है, किन्तु वे बच्चे विदेशों में पढ़-लिखकर व्यापार करने यहां थोड़े ही आएंगे। यंग पापुलेशन के बाहर चले जाने तथा मल्टी नेशनल कम्पनियों के यहां जड़े जमाने से व्यापार-व्यवसाय के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि यंग पापुलेशन अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी जरूर जाए, लेकिन वहां से नया व्यापारिक ज्ञान व अन्य विधाए सीखकर आए नहीं तो विषम परिस्थिति निर्मित हो सकती है, इसलिए व्यापारियों को पहले अपना-अपना घर जीतना है। उन्होंने कहा कि इसलिए वे यहां संस्कारधानी के संस्कार को आत्मसात करने आए हैं। व्यापारियों को व्यापार के मॉडल चेंज करने होंगे, ताकि नई पीढ़ी सामने आकर उसे संभाल सके। उन्होंने चेम्बर के चुनाव के समय सक्रियता के लिए रूबी गरचा, राजा माखीजा, शरद अग्रवाल, रेखचंद जैन, सूरज खंडेलवाल, नरेश उत्तम लाल आदि का नाम लिया। कार्यक्रम को सर्वप्रथम चेम्बर आफ कामर्स के जिला अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने संबोधित किया। 

युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि चेम्बर ऑफ  कामर्स को पहली बार उर्जावान अध्यक्ष मिला है। वे प्रो. एक्टीव प्लान करते हैं। छग की भूपेश बघेल सरकार व चेम्बर ऑफ  कामर्स के बीच अच्छा तालमेल बना हुआ है। चेम्बर आफ कामर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने सदस्यता अभियान पर जोर देते कहा कि संस्कारधानी के लोगों ने चुनाव को चुनाव बनाने की कोशिश की, इसलिए हम यहां उन सबका आभार प्रदर्शन करने आए है। सम्मेलन में अनिल बरडिया, श्रीकिशन खंडेलवाल, मनोज अग्रवाल आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में महेश दरयानी, शंकर बजाज, हीरा मखीजा, दिलीप इसरानी, संजय चौबे, प्रकाश सांखला,  राम मंधान,  राजेन्द्र जग्गी,  सूर्यकांत चितलांग्या,  शरद अग्रवाल,  राजा माखीजा, संजय रिझवानी,  सूरज खंडेवाल,  रेखचन्द जैन,  आनंद चोपड़ा,  संजय तेजवानी,  रूबी गरचा, राजू डागा,  विनेश चोपड़ा, गिरीश ठक्कर,  विकास अग्रवाल,  राजेश भूतड़ा,  संजय छाजेड़,  रमेश डागा,  आचार्य सरोज द्विवेदी,  भागचंद जैन,  संजय बहादुर,  नरेश तलरेज,  आनंद चोपड़ा,  रमेश डागा,  घनश्याम वाधवानी,  सुमित खंडेलवाल,  शैबी बग्गा,  नवीन माखीजा,  आलोक तिवारी,  पवन घनशाली समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
संचालन रेखचन्द जैन, धन्यवाद ज्ञापन राजा माखीजा व आभार प्रदर्शन शरद अग्रवाल ने किया।
 


अन्य पोस्ट