राजनांदगांव

समाज, राज्य व देश का नाम करें गौरवान्वित - एसपी
05-Sep-2022 2:59 PM
समाज, राज्य व देश का नाम करें गौरवान्वित - एसपी

कौड़ीकसा में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

राजनांदगांव, 5 सितंबर। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के ग्राम कौड़ीकसा में आदिवासी समाज द्वारा एक दिवसीय आदिवासी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं तथा खेलकूद में विशिष्ट योग्यता रखने वाले आदिवासी बच्चों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने अपने वक्तव्य में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, खिलाडिय़ों, युवाओं को जीवन में शिक्षा, खेलकूद का जीवन में महत्व को समझाते आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अपना भरसक प्रयास कर समाज, राज्य तथा देश का नाम गौरवान्वित करने प्रेरित किया। विशेष अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर,  अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अं. चौकी अर्जुन कुर्रे, हीरा सिंह घावड़े, चंद्रेश ठाकुर,  बीरबल उइके, मनहरणलाल चंद्रवंशी, सुनील कोड़ापे,  जितेश्वरी अलेन्द्र, आशुतोष मंडावी, फनेश्वर पिथौरा, कन्हैया परतेती, डॉ. लोचन सिंह कुंजाम आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट