राजनांदगांव

नागपुर के बाशिंदे को पुलिस ने लौटाए 50 हजार वापस
04-Sep-2022 12:37 PM
नागपुर के बाशिंदे को पुलिस ने लौटाए 50 हजार वापस

अंबागढ़ चौकी पुलिस के एएसआई और प्र. आरक्षक की ईमानदारी की हो रही खूब तारीफ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 सितंबर।
नागपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को 50 हजार भरे पर्स को लौटाने पर अंबागढ़ चौकी पुलिस की खूब तारीफ हो रही है। एएसआई हेमंत बोरकर और प्रधान आरक्षक उमेश यादव को गश्त के दौरान बस स्टैंड में एक पर्स मिला। जिसमें 50 हजार रुपए मौजूद था। पुलिस ने पर्स के मालिक की खोजबीन शुरू की। पर्स में रखे आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज के जरिये मालिक से संपर्क किया। बताया गया कि नागपुर के सांई बाबा नगर के रहने वाले रामविलास बिंजवार पिछले दिनों अंबागढ़ चौकी आए थे। निजी काम से पहुंचे बिंजवार का पर्स बस से उतरने के दौरान गिर गया। उसके बाद वह वापस लौट गए।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने आधार कार्ड और जरूरी कागजात के जरिये पर्स मालिक को  जब पर्स मिलने की जानकारी दी तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा । पुलिस के ईमानदारी और समर्पण भाव को देखकर वह गदगद हो गया। पिछले दिनों अंबागढ़ चौकी थाना में पहुंचे पर्स मालिक को पुलिस ने 50 हजार रुपए वापस लौटा दिए। इधर एएसआई और उसके सहकर्मी प्रधान आरक्षक के ईमानदारी को लेकर शहर में तारीफ हो रही है। अंबागढ़ चौकी पुलिस  लगातार सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर दे रही है।
 

 


अन्य पोस्ट