राजनांदगांव

9 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन
03-Sep-2022 2:10 PM
9 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन

संभाग स्तरीय बैठक लेकर नेताओं ने बनाई रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर।
दुर्ग संभाग की एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय राजनांदगांव में आहुत की गई। इसमें 6 जिलों क्रमश: दुर्ग, राजनंादगांव, कबीरधाम, बालोद, भिलाई एवं बेमेतरा जिले के प्रमुख नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव हेतु संगठन विस्तार की कार्य योजना बनाई गई। जिसमें प्रमुख रूप से 9 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा के आगमन के संबंध में तैयारियों के लिए विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही भूपेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में की गई गड़बड़ी की विस्तृत जांच कराने पर एवं इस मामले को आम जनता को अवगत कराने कार्ययोजना बनाई गई। साथ ही किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने की बात भी बैठक में चर्चा का विषय रही।

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के संदर्भ में बूथ सशक्तिकरण की योजना भी बनाई गई। साथ ही 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाने की चर्चा हुई और 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने पर कार्ययोजना बनाई गई। साथ ही  2 अक्टूबर को महात्मा गांधी तथा लालबहादुर शास्त्री की जयंती को शक्ति केंद्र स्तर पर मनाने की योजना बनाई गई।

बैठक में  राष्ट्रीय संगठन सह महामंत्री शिवप्रकाश,  भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, विजय बघेल, जिला प्रभारी संजय श्रीवास्तव, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडे, वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने, विद्यारतन भसीन, लाभचंद बाफना, केदार गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, लीलाराम भोजवानी, अशोक शर्मा एवं भाजपा के 6 जिलों के अध्यक्ष मधुसूदन यादव, जितेंद्र वर्मा, अनिल ठाकुर, कृष्णकांत पवार, वीरेंद्र साहू, ओमप्रकाश जोशी  इत्यादि बैठक में शामिल हुए।


अन्य पोस्ट