राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त। वनांचल में एक शराब कोचिया को शराब परिवहन करते अंबागढ़ चौकी पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 30 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब कीमती 3600 रुपए को जब्त किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ विशेष अभियान के कड़ी में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर एक शराब कोचिया को अंग्रेजी शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के कब्जे से एक सफेद पीले रंग के थैला में रखे 30 पौवा गोवा स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 5.400 बल्क लीटर कीमती 3600 रुपए को आरोपी भूपेंद्र कुमार सिन्हा 28 साल निवासी थैलीटोला थाना अंबागढ़ चौकी के कब्जे से जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत कुमार बोरकर, आरक्षक सुनील सिंह एवं आरक्षक विजय कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।