राजनांदगांव

कृष्ण कुंज वाटिका का लोकार्पण
21-Aug-2022 10:16 PM
कृष्ण कुंज वाटिका  का लोकार्पण

गंडई, 21 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना कृष्ण कुंज का शुभारंभ पूर्व मंत्री अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुसरो द्वारा फीता काटकर किया गया। उक्त कृष्ण कुंज में एक एकड़ की जमीन पर 200 फलदार एवं आक्सीजन देने वाले पौधों की रोपाई की गई। जिसमें ओमन जीम, विद्युत, पानी, कुर्सी आदि की व्यवस्था जल्द ही किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार वृक्षों के संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं वृक्षों के महत्व से जनसामान्य को परिचित कराने शासन द्वारा की जा रही कृष्ण कुंज की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश सहित गंडई नगरी निकाय  में कृष्ण कुंज का शुभारंभ जनप्रतिनिधि और वन विभाग नगरी निकाय राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर  वन विभाग के डीएफओ दिलराज  प्रभाकर, एमएल सिदार, आरके टंडन,  टीआर वर्मा, प्रमोद शुक्ला,  संजू चंदेल,  ममता राजेश पाल, चेतन देवांगन,  जाविद खान, लाल तारकेश्वर शाह खुसरो, मन्नू चंदेल, रणजीत चंदेल, क्रांति ताम्रकार, भूषणमणि झा, नरायण, दामोदर जयसवाल, असरफ सिद्दकी, अमित टण्डन आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट