राजनांदगांव

सत्संग सुनने जाते मालवाहक के पलटने से 2 मौतें, डेढ़ दर्जन गंभीर
21-Aug-2022 4:56 PM
सत्संग सुनने जाते मालवाहक के पलटने से 2 मौतें, डेढ़ दर्जन गंभीर

सभी कबीरधाम के
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 21 अगस्त।
मालवाहक पर सवार होकर सत्संग सुनने ग्रामीण जा रहे थे, तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर मोड़ के पास पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें करीब आधा दर्जन बच्चे भी शामिल थे।

शनिवार को सहसपुर लोहारा से मालवाहक में सवार होकर लगभग 21 लोग महिला, पुरूष व बच्चे दोपहर करीब एक बजे सत्संग सुनने ग्राम बगदुर जा रहे थे। गाड़ी जीराटोला के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में घायल हुए लोगों को मोहगांव एवं गंडई पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां दो लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि ग्राम जीराटोला मोड़ के पास एक छोटा वाहन ड्राइवर की लापरवाही के चलते पलट गया। खबर मिलते ही ग्रामीण एवं थाना मोहगांव स्टाफ एवं गंडई थाना स्टॉफ द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन में चोटिल लोगों को गंडई अस्पताल पहुंचाया। जिसमें भगवान सिंह (55 वर्ष) तथा राजेश साहू उर्फ मानसिंग साहू (30 वर्ष) वार्ड नं. 2 लोहारा जिला कबीरधाम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं करीब डेढ़ दर्जन घायलों का मुलाहिजा कराकर सहसपुर लोहारा रिफर किया गया। प्रकरण में मोहगांव थाना में मर्ग  कायम कर जांच में लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार सभी व्यक्ति साहूपारा लोहारा जिला कबीरधाम के रहने वाले हैं, जो मोहल्ले के ही मालवाहक में पीछे बैठकर ग्राम बगदुर में सत्संग सुनने जा रहे थे।

घटना में डेढ़ दर्जन हुए घायल
मालवाहक वाहन पलटने से करीब 19 लोग घायल हुए हैं, जिसमें ओमकुमारी साहू 29 साल, प्राची साहू 6 साल, नम्रता साहू 11 साल, रंजबाई साहू  30 साल,  पुसैया यादव 30 साल,  प्राची यादव 5 साल, सीमा साहू 30 साल, डिगेश्वरी साहू  10 साल, हंसराज साहू 8 साल, भुनेश्वरी साहू 5 साल, मानकी साहू 28 साल, शिवकुमार साहू 32 साल, आदित्य साहू 6 साल, शिवराज यादव 33 साल,  रुखमणी साहू 8 साल, मेहर साहू  57 साल, संदीप साहू ढाई साल, श्रीमती ममता साहू 23 साल एवं  देवांसु साहू  एक साल शामिल हैं। सभी साहूपारा वार्ड नं. 02 लोहारा जिला कबीरधाम शामिल हैं।


अन्य पोस्ट