राजनांदगांव

विधायक ने नए स्थान पर कृष्ण कुंज निर्माण के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 20 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नगर में शुक्रवार को कृष्ण कुंज का लोकार्पण हुआ। कृष्ण कुंज का उद्घाटन खुज्जी विधायक छन्नी साहू के मुख्य आतिथ्यि में हुआ। इस अवसर पर नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के ओएसडी तथा जनप्रतिनिधिगण शामिल थे।
वन विभाग तथा नगर पंचायत के संयुक्त आयोजन में विधायक छन्नी साहू, ओएसडी एस. जयवर्धन, एसडीएम ललितादित्य नीलम, जनपद अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया, नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या ताम्रकार, उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, रितेश जैन, रमेश त्रिपाठी, पार्षद अविनाश कोमरे, मनीष बंसोड, मुकेश सिन्हा, शंकर निषाद, विजय यादव, शीतल भुआर्य, गोलू खान, रजिया बेगम, ललित साहू, सीएमओ दिलीप यदु, उपयंत्री नितीन लकड़ा सहित वन विभाग व नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारीगण शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक छन्नी साहू, नवगठित जिला के ओएसडी एस. जयवर्धन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, नगर अध्यक्ष विद्या ताम्रकार व उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम ने सभा को संबोधित किया। सभा का संचालन नगर पंचायत के चेतन साहू एवं आभार ज्ञापन वन अधिकारी चंद्रशेखर परदेशी ने किया।
पौधारोण कर दिया संदेश
कृष्ण कुंज की स्थापना अवसर पर अतिथियों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर कदम के पौधे लगाए। विधायक श्रीमत साहू ने कदम का पौधा रोपण कर जनसमुदाय को बेहतर स्वास्थ्य तथा नगर के सौंदर्य के लिए पौधों की सुरक्षा का आह्वान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । विधायक ने कहा कि शासन की मंशानुरूप सभी नागरिकों को पर्यावरण संरक्षाण की दिशा में काम करने के लिए आगे आना चाहिए। विधायक के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने कृष्ण कुंज में पौधरोपण किया।
शराब दुकान के सामने बना दिया कृष्ण कुंज
श्रीकृष्ण कुंज का निर्माण नगर में शासकीय देशी व अंग्रेजी शराब दुकान के सामने किया गया है। नगर को ग्राम पांगरी से जोडऩे वाले मुख्य सडक़ में जहां सडक़ के बांयी ओर शराब दुकान है तो दाहिनी ओर कृष्ण कुंज बना दिया गया है। ऐसी स्थिति में कृष्ण कुंज निर्माण का उद्देश्य पूरा हो पाएगा या नहीं इस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि कृष्ण कुंज के समीप शराब दुकान खुलने और बंद होते तक पूरे समय शरबियों का जमावड़ा रहता है। इस स्थिति में नगर की महिलाएं एवं बच्चे कैसे कृष्ण कुंज में विहार कर समय व्यतीत कर पाएंगे, यह जवाब प्रशासन के पास भी नहीं है।
बिना अनुमति बना दिया कृष्ण कुंज
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण कुंज के उद्घाटन के अवसर पर हुई सभा के दौरान स्थानीय विधायक व नवगठित जिला के ओएसडी व एसडीएम की उपस्थिति में नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें कृष्ण कुंज निर्माण के लिए पूछा तक नहीं गया है। अध्यक्ष ने कहा कि कृष्ण कुंज का उदघाटन का आमंत्रण पत्र भी उन्हें कार्यक्रम से एक घंटा पूर्व दिया गया।
अब प्रश्न यह उठता है कि नगरीय निकाय क्षेत्र में नगर पंचायत कोविश्वास में लिए बगैर तथा नगर पंचायत के अनुमति बिना कैसे नगर में राजस्व विभाग ने कृष्ण कुंज निर्माण के लिए जमीन का आबंटन कर दिया और कैसे वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने कृष्ण कुंज का निर्माण कर दिया। आश्चर्य की बात है कि यदि बिना अनुमति नगर में कृष्ण कुंज का निर्माण हुआ है तो वार्ड पार्षद की पार्षद निधि से कृष्ण कुंज में झूला, सीमेंट व लोहे की कुर्सियां तथा बच्चों के लिए खेल सामग्री किनके प्रस्ताव व अनुमोदन से खरीद ली गई।
विधायक ने कहा करें स्थल परिवर्तन
खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत में श्री कृष्ण कुंज का निर्माण शासकीय देशी व अंग्रेजी शराब दुकान के सामने किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। विधायक ने कलेक्टर डोमन सिंह से बात कर पूछा कि कृष्ण कुंज का निर्माण शराब दुकान के सामने कर दिए जाने से शासन का उद्देश्य कैसे पूरा हो पाएगा।
विधायक ने कलेक्टर से आग्रह किया कि वे स्थल निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कर ले और इसके बाद किसी नए स्थल में कृष्ण कुंज का निर्माण कराएं। जिससे शाासन की योजना एवं उद्देश्य का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन हो सके।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी ओएसडी एस. जयवर्धन ने कहा कि कृष्ण कुंज निर्माण से जुड़े सभी मामलों की जांच कराई जाएगी तथा नए स्थल में कृष्ण कुंज का निर्माण कराया जाएगा।