राजनांदगांव

चतुर्थ स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता का उद्घाटन
19-Aug-2022 3:25 PM
चतुर्थ स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त। 
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जिला फोटोग्राफिक सोसायटी राजनांदगांव एवं नगर निगम राजनांदगांव के संयुक्त तत्वावधान में 18 अगस्त को चौपाटी एवं रानीसागर परिसर में सुबह 9  से दोपहर 12 बजे तक चतुर्थ स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोंगिता का शुभारंभ महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने किया। चार वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग में 12वीं तक के शालेय विद्यार्थियों ने भाग लिया। द्वितीय वर्ग में खुली प्रतियोगिता के तहत महाविद्यालयीन के विद्यार्थी, तृतीय वर्ग में प्रेस फोटोग्राफ  तथा चतुर्थ वर्ग में स्वतंत्र छायाकारों ने भाग लिया। इस प्रकार लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर महेश साहू उपस्थित थे।

महपौर  देशमुख ने कहा कि जिला फोटोग्राफीक सोसायटी के सहयोग से नगर में पिछले वर्ष से फोटोग्राफी  प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें नरेश वॉच एंड डिजीटल जोन का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।  उन्होंने कहा कि फोटोग्राफरों  की प्रतिभा को निखारने उक्त आयोजन किया जा रहा है।

नगर निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है। राजनांदगांव पहला नगर निगम है, जो फोटोग्राफरों  की प्रतिभा को निखारने प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। महापौर ने प्रतियोगिता के लिए बजट में भी प्रावधान रखा है। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफरों  की अपनी अलग नजरिया होती है, उसे बेहतर तरीके से दिखाना है। चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया जाएगा।

उन्होंने जिला फोटोग्राफी सोसायटी सहित मार्गदर्शक राजेश स्वर्णकार एवं नरेश वॉच एवं एंड डिजीटल जोन का विशेष आभार व्यक्त किया।
फोटोग्राफिक सोसायटी के अध्यक्ष एवं छायाकार राजेश स्वर्णकार ने चतुर्थ स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता के नियम के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पंकज चंद्रवंशी, अशोक श्रीवास्तव, गिरीश शर्मा, मनोज देवांगन, मनोज राठोर, सुनिल देवांगन, जशविंदर ंिसह निकू आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट