राजनांदगांव

मूसलाधार बारिश की परवाह छोड़ कांग्रेस की ‘गौरव यात्रा’ में दिखा जोश
10-Aug-2022 3:40 PM
मूसलाधार बारिश की परवाह छोड़ कांग्रेस की ‘गौरव यात्रा’ में दिखा जोश

प्रतिनिधियों का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं सीएम भूपेश बघेल के निर्देश अनुरूप 75 किमी की पैदल यात्रा तय करने की शुरुआत हो गई। यात्रा के विधानसभा प्रभारी व शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा की अगुवाई में सिंघोला से इसकी शुरूआत हुई।

मंगलवार सुबह 9 बजे सिंघोला मंदिर में मां भानेश्वरी की पूजा-अर्चना के साथ गौरव यात्रा की शुरुआत की गई। मूसलाधार बारिश के बीच गौरव यात्रा में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उत्साह के साथ शामिल हुए। पहले दिन गौरव यात्रा सिंघोला से शुरू होकर सुरगी में समाप्त हुई। इस दौरान विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने आदिवासी समाज के सदस्यों का सम्मान किया और मंदिर परिसर में श्रमदान भी किया। आजादी की गौरव यात्रा के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गांव-गली में भ्रमण के दौरान लोगों को आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों से जुड़ी वीरगाथा भी सुनाई। कांग्रेस की यह यात्रा विधानसभावार 14 अगस्त तक चलेगी।

यात्रा में जिला संगठन प्रभारी अरूण सिसोदिया, प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई, महापौर हेमा देशमुख, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष पदम कोठारी, युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, गौसेवा आयोग उपाध्यक्ष मन्ना यादव, खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, ऑफताब आलम, सुदेश देशमुख, रूपेश दुबे, पंकज बांधव, हनी ग्रेवाल, राजा त्रिपाठी, नरेश शर्मा, फिरोज अंसारी, महेंद्र शर्मा, राजू खान, घनश्याम देवांगन, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, अंगेश्वर देशमुख, रोहित चंद्राकर, योगेंद्र वैष्णव, अशोक फडऩवीस, अमित चंद्रवंशी, मनीष गौतम, निखिल द्विवेदी, विनय झा, भागचंद साहू, मनीष साहू, बबलू सोनी, मेहुल मारू, यहया खान,  महेन्द्र शर्मा, नरेश शर्मा, अमित चंद्रवंशी, सूर्यकांत जैन, झम्मन देवांगन, मामराज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व ग्रामीण शामिल हुए।
 


अन्य पोस्ट